
Explained: 13वें दौर की सैन्य बातचीत के बाद भी कम नहीं हो रही चीन की चालबाजी, जानें क्या हुआ?
ABP News
भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच 13वें दौर की बैठक बेनतीजा रही. चीन पीछे हटने के लिए और एलएसी पर शांति बहाल करने के लिए तैयार नहीं है.
India-China Standoff: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर पिछले 17 महीने से तनाव की स्थिति बनी हुई है. दोनों देशों के बीच अबतक 13 दौर की मीटिंग हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका. आज भी स्थिति ज्यों की त्यो ही बनी हुई है. चीन की सेना के साथ रविवार को करीब साढ़े आठ घंटे तक चली 13वें दौर की वार्ता के दौरान भी पूर्वी लद्दाख में लंबित मुद्दों का कोई समाधान नहीं निकल पाया. वहीं चीन की चालबाजी कम नहीं हो रही है.
चीन की चालबाजी समझिए13वें दौर की बैठक से एक दिन पहले चीन के सरकारी पत्रकारों ने गलवान घाटी की हिंसा में बंधक बनाए गए भारतीय सैनिकों की तस्वीरें जारी कर दी थी. इन तस्वीरों में चीनी सेना की हिरासत में घायल भारतीय सैनिक और उनके हथियार दिखाई पड़ रहे हैं. चीन के कुछ सरकारी पत्रकारों ने गलवान घाटी की हिंसा की करीब 16 महीने बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कर ये दिखाने की कोशिश की कि उस लड़ाई में चीन की पीएलए सेना ने भारत के सैनिकों को बंधक बनाया था.