Explained: श्रीलंका में आर्थिक संकट के लिए कौन जिम्मेदार? अब क्या हैं ताजा हालात और दाने-दाने को कैसे मोहताज हुई जनता?
ABP News
Sri Lanka Economy Crisis: श्रीलंका में अब आपातकाल हटा लिया गया है, लेकिन भोजन की कमी के साथ-साथ 13 घंटे की रोजाना बिजली कटौती के साथ नागरिक भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं.
Sri Lanka Economy Crisis: श्रीलंका बढ़ती मुद्रास्फीति और बिगड़ती जीवन स्थितियों के बीच 1948 में अपनी स्वतंत्रता के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. देश में सार्वजनिक विरोध तेज हो रहा है और सरकार को इससे निपटने के लिए आपातकाल लागू करने का सहारा लेना पड़ा. इसके बाद श्रीलंका के सभी कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. हालांकि अब आपातकाल हटा लिया गया है. भोजन की कमी के साथ-साथ 13 घंटे की रोजाना बिजली कटौती के साथ नागरिक भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. संकट इतना गंभीर है कि सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के गवर्नर अजित निवार्ड कैबराल ने भी पद छोड़ने की पेशकश की थी. जानिए. श्रीलंका में आर्थिक संकट के लिए कौन जिम्मेदार? अब क्या है ताजा हालात और दाने-दाने को कैसे मोहताज हुई जनता?
आर्थिक संकट के लिए कौन जिम्मेदार?