Explained: शराब के मामले में देश में एक राष्ट्र-एक नीति नहीं! कर्नाटक-महाराष्ट्र सहित इन 7 राज्यों में होती है होम डिलीवरी
ABP News
हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक जैसे राज्यों ने भी शराब पर बैन लगाया था, लेकिन राजस्व कम होने की बात कहकर उन्होंने शराब से फिर बैन हटा लिया. जानकार बताते हैं कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद से शराब से होने वाला राजस्व राज्य सरकारों के लिए और जरूरी हो गया.
नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के दौरान पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन से शराब कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ा. कई राज्यों ने कुछ दिन बाद शराब की दुकानें यह कहकर खोल दीं कि इससे उनके राजस्व पर असर पड़ रहा है. यहां तक की राजधानी दिल्ली में तो लॉकडाउन के दौरन शराब पर वैट भी बढ़ा दिया गया. देश के हर राज्य में शराब को लेकर अलग कायदे कानून हैं. सरकार देश में एक राष्ट्र एक नीति की बात करती है, लेकिन शराब के मामले में ऐसा नहीं है. इन 4 राज्यों में बैन है शराबMore Related News