Explained: भारत ही नहीं इन देशों में भी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन की उठ चुकी है मांग
ABP News
भारत के अलावा कई दूसरे देशों में भी लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर विवाद रहा है. जर्मनी, नीदरलैंड, फ्रांस, ब्रिटेन, बेल्जियम, सऊदी अरब जैसे देशों में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर सीमाएं तय हैं
भारत में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर विवाद जारी है. महाराष्ट्र से लेकर यूपी समेत कई राज्यों में इसे लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है. महाराष्ट्र में MNS प्रमुख राज ठाकरे ने इस विवाद को हवा दी तो प्रदेश की उद्धव ठाकरे सरकार ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए पुलिस की इजाजत जरुरी कर दी. राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की अनुमति देने के लिए कुछ दिनों में दिशा-निर्देश तैयार करने की संभावना है.
पाटिल ने कहा कि दिशा निर्देशों को पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ और मुंबई पुलिस आयुंक्त संजय पांडे की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसके बाद एक अधिसूचना जारी की जाएगी. उन्होंने दोहराते हुए कहा कि सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति या फिर संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.