Explained: भारत और अमेरिका के बीच क्या है 2+2 वार्ता और कब हुई थी इसकी शुरुआत?
ABP News
भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता में ( 2+2 Dialogue) सुरक्षा, रक्षा और रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा के लिए एक साझा मंच प्रदान किया जाता है.
भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक समेत कई अहम मुद्दों को लेकर टू प्लस टू वार्ता हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने अमेरिकी समकक्ष से बातचीत के लिए वॉशिंगटन पहुंचे हैं. भारत और अमेरिका के बीच सोमवार को ये चौथे दौर की 2+2 वार्ता हुई. टू प्लस टू वार्ता महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करती है. इस पर विचार किया जाता है कि दो देश आम हित और वैश्विक या फिर क्षेत्रिय चिंता के मुद्दों को हल करने के लिए मिलकर कैसे काम कर सकते हैं? वार्ता करने के पीछे मुख्य मकसद दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते बनाना है.
भारत-अमेरिका 2+2 वार्ता