Explained: बेगुनाहों की 'टार्गेट किलिंग' से लहूलुहान हुई कश्मीर घाटी, मजदूरों की मौत पर जमकर हो रही सियासत
ABP News
अलग-अलग आतंकी हमलों में इस महीने 12 नागरिकों की जान गई है. वहीं अक्टूबर का महीना काउंटर टेरेरिज्म ऑपरेशन के लिहाज से बेहद अहम रहा है. शुरुआती 16 दिनों में 13 एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें 14 आतंकी ढेर हुए.
श्रीनगर: घाटी में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से आतंकी अब इस कदर बौखला गए हैं कि वो निहत्थे मजदूरों को निशाना बना रहे हैं. सेना का सामना करने में नाकाम आतंकियों ने फिर से टारगेट किलिंग शुरु कर दी है. रविवार शाम को आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में तीन मजदूरों को गोली मार दी.
इस हमले में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक मजदूर बुरी तरह घायल है..तीनों मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. घायल की पहचान चुनचुन ऋषि देव के तौर पर हुई है, मारे गए 2 मजदूरों का नाम राजा ऋषि देव और जोगिंदर ऋषि देव है. चश्मदीदों के मुताबिक आतंकियों ने घर में घुसकर मजदूरों को गोली मारी.