
Explained: नए आईटी पोर्टल में आ रही खामियां और इसे लेकर अभी तक क्या हुआ?
ABP News
इनकम टैक्स का नया पोर्टल लॉन्च http://www.incometax.gov लॉन्च किया था. इस पोर्टल को लॉन्च करते हुए कहा गया था कि इसका उद्देश्य करदाताओं को सुविधाजनक और मॉडर्न तकनीक उपलब्ध करना है.
नई दिल्ली: लॉन्च होने के ढाई महीने बाद भी नए आईटी पोर्टल में खामियों को अब तक दूर नहीं किया जा सका है. इसी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख को तलब किया था. सलिल पारेख के साथ बैठक में वित्त मंत्री नए आईटी पोर्टल में खामियों को लेकर गहरी निराशा जताई. इसके साथ ही उन्होंने इन्फोसिस को इसे ठीक करने के लिए 15 सितंबर डेडलाइन दी है. क्या है नया इनकम टैक्स का नया पोर्टल?आयकर विभाग ने सात जून को इनकम टैक्स का नया पोर्टल लॉन्च http://www.incometax.gov लॉन्च किया था. इस पोर्टल को लॉन्च करते हुए कहा गया था कि इसका उद्देश्य करदाताओं को सुविधाजनक और मॉडर्न तकनीक उपलब्ध करना है. इसके साथ ही दावा किया गया था कि इस नए पोर्टल पर करदाता तत्काल इंकम टैक्स रिटर्न को प्रोसेस कर सकते हैं. इस से टैक्सपेयर्स के रिफंड जल्द जारी हो सकेंगे.More Related News