
Explained: दुनिया के इन देशों में हो रहा कोरोना के खिलाफ बच्चों का टीकाकरण, जानें किस वैक्सीन को मिली मंजूरी
ABP News
दुनियाभर में कई देशों ने बच्चों को टीका लगाने को मंजूरी दी है या विचार कर रहे हैं. यूरोपियन कमीशन ने फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को शुक्रवार को 12 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी. वहीं, अमेरिका और कनाडा में इस वैक्सीन के इस्तेमाल की पहले ही मंजूरी दे चुके हैं.
नई दिल्लीः यूरोपियन कमीशन ने फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 वैक्सीन को शुक्रवार को 12 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी. अमेरिका और कनाडा में इस वैक्सीन को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि, अमीर देशों में बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है जबकि दुनिया के कई हिस्सों में बुजुर्गों और कमजोर वर्ग वाले लोगों के लिए डोज का इंतजार हो रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अमीर देशों से कोवैक्स स्कीम को शॉट देने का आग्रह किया है. दुनियाभर में कई देशों ने बच्चों को टीका लगाने को मंजूरी दी है या विचार कर रहे हैं. यूरोपीय संघ के देशMore Related News