EXPLAINED: दुनिया की सबसे मशहूर Nivarana Band को अपनी सुपरहिट एल्बम 'Nevermind' के लिए करना पड़ा रहा है मुकदमे का सामना?
ABP News
दुनिया के सबसे मशहूर रॉक बैंड्स में से एक 'निर्वाना बैंड' के खिलाफ 30 साल के एक शख्स ने मुकदमा दायर कर दिया है, ये शख्स कोई और नहीं बल्कि एल्बम के कवर पेज पर दिखाई दिया बच्चा है.
दुनिया के मशहूर बैंड निर्वाना (Nirvana) की सबसे पॉपुलर एल्बम नेवरमाइंड (Nevermind) के खिलाफ कोर्ट में एक 30 साल के शख्स ने याचिका दाखिल की है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि इस एल्बम के कवर पेज पर दिखाई दिया 4 महीने का बच्चा स्पेंसर एल्डन है जो अब बड़ा हो चुका है. स्पेंसर ने इस एल्बम को बनाने वालों पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का मुकदमा लगाया है और इसके लिए सभी जीवित सदस्यों से भारी-भरकम हर्जाने की मांग की हैं. आईए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हुआ? क्या है पूरा मामला?More Related News