Explained: जानें- संकट की इस घड़ी में कौन से देश अफगान शरणार्थियों को दे रहे पनाह, किसने मोड़ा मुंह
ABP News
इस्लामिक देशों का मुखिया बनने की चाहत रखने वाले तुर्की ने भी आम अफगानियों से दूरी बना ली है. और अफगानी शरणार्थियों को रोकने के लिए ईरान बॉर्डर पर तुर्की दीवार खड़ी कर रहा है.
नई दिल्ली: तालिबान के कब्जे के बाद शुरू हुआ अफगानिस्तान का मानवीय संकट बढ़ता जा रहा है. हजारों की संख्या में अफगानी देश छोड़ रहे हैं, इस वजह से बड़ा शरणार्थी संकट खड़ा हो गया है. कई देशों ने अफगानों को शरण देने का एलान किया है. जबकि कई देशों ने अफगानी शरणार्थियों की एंट्री पर बैन लगा दिया है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि आखिर इन शरणार्थियों का भविष्य क्या है? वो देश जिन्होंने अपने दरवाजे अफगानियों के लिए बंद कर दिएसबसे पहले उन देशों की बात जिन्होंने अपने दरवाजे परेशान, हताश अफगानियों के लिए बंद कर दिए हैं. ये वो देश हैं जो खुद को अफगानियों का मित्र बताते हैं लेकिन जरूरत के वक्त इन्होंने अपना मुंह मोड़ लिया है. प्रधान मंत्री इमरान खान ने जून में कहा था कि अगर तालिबान ने नियंत्रण कर लिया तो उनका देश अफगानिस्तान के साथ अपनी सीमा को सील कर देगा. लेकिन सीमा पर सतर्कता की कमी की वजह से बड़ी संख्या में अफगानी भागकर पाकिस्तान में घुस रहे हैं.More Related News