
Explained: जानिए पिछले 5 दिनों में देश में क्या रही कोरोना की स्थिति, कितने मामले सामने आए और कितना हुआ टीकाकरण?
ABP News
देश में 35,499 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,19,69,954 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 447 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,28,309 हो गई.
Coronavirus: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. अब भी हर दिन 35 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं, बड़ी संख्या में मौत भी हो रही हैं. देश में आज भी कोरोना वायरस के 35 हजार 499 नए मामले सामने आए वहीं, पिछले 24 घंटों में 447 लोगों की मौत हो गई. जानिए पिछले 5 दिनों में देश में कोरोना की स्थिति क्या रही. पहले ताजा आंकड़ों पर एक नज़रMore Related News