Explained: जानिए आप कैसे अपना TDS खुद ही चेक कर सकते हैं, समझिए पूरा प्रोसेस क्या है
ABP News
टीडीएस का मतलब होता है स्रोत पर कर कटौती. जब कोई संस्थान किसी व्यक्ति को सैलरी या उसके काम के बदले में रकम चुकाता है तो पहले इसमें से टीडीएस काट लेता है.
टीडीएस (TDS) यानी Tax Deducted at Source. जिसका मतलब होता है स्रोत पर कर कटौती. यानी किसी आय पर कटौती. कोई भी नौकरी देने वाला संस्थान अपने कर्मचारियों को सैलरी या पैमेंट देने से पहले टैक्स के रूप में कुछ रकम काट लेता है. हालांकि सभी नौकरी देने वाले संस्थान या सभी कर्मचारियों से टीडीएस नहीं काटा जाता है. टीडीएस सिस्टम में सैलरी या पेमेंट देने वाले संस्थान Payment देने से पहले ही टैक्स काट लेते हैं. बची हुई रकम Salary या Payment के रूप में इंप्लॉय को दे देते हैं. टीडीएस Tax Payment के कई तरीकों में से ही एक तरीका है. मान लें कि कोई व्यक्ति किसी कंपनी में कुछ तय रकम पर काम किया. जब यह रकम उस व्यक्ति को दी जाएगी तो तय रकम नहीं दी जाएगी बल्कि टैक्स कटने के बाद जो रकम बचेगी, वह दी जाएगी. अब सवाल है कि काम करने के बाद टीडीएस कितना कटा यह कैसे देखा जाए या कहां से इसकी सही जानकारी हासिल की जाए.More Related News