Explained: क्यों इतनी तेजी से फैल रहा है डेल्टा वेरिएंट, क्या इसके खिलाफ बेअसर हैं वैक्सीन ?
ABP News
नेचर जर्नल में पब्लिश एक रिसर्च के मुताबिक डेल्टा वेरिएंट दूसरे वेरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है. इसके साथ ही यह वैक्सीन और पिछले संक्रमण से मिली इम्यूनिटी को भी धोखा दे सकता है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना दूसरी लहर के कहर को अभी शायद ही कोई भूला हो, इस बीच एक बार फिर से कोरोना की तीसरी लहर खतरा मंडरा रहा है. केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोरोना के इन बढ़ते मामलों के पीछे इसके डेल्टा वेरिएंट को एक बड़ी वजह माना जा रहा है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट डेल्टा वेरिएंट दूसरे वेरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है. यह रिपोर्ट नेचर जर्नल में पब्लिश एक रिसर्च के मुताबिक डेल्टा वेरिएंट दूसरे वेरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है. इसके साथ ही यह वैक्सीन और पिछले संक्रमण से मिली इम्यूनिटी को भी धोखा दे सकता है. यानी वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवा लेने के बाद भी आप डेल्टा वेरिएंट की चपेट में आ सकते हैं.More Related News