Explained: क्या वीजा दिखाने पर जल्दी और जरूरत के हिसाब से लग सकती है कोरोना वैक्सीन? जानिए जवाब
ABP News
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 84 दिन का गैप है. वहीं अगर वीजा दिखाकर कोई वैक्सीन की दूसरी डोज जल्दी लगवाना चाहता है तो क्या लगवा सकता है? आज हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब देंगे.
कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार अब देश में धीरे-धीरे कम होने लगी है. ऐसे में अब लोग अब एजुकेशन, बिजनेस और जॉब के लिए विदेश यात्रा पर जाने लगे हैं. लेकिन विदेश यात्रा के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का होना बेहद जरूरी है, इसके बिना कोई भी विदेश में ट्रैवल नहीं कर सकता है. लेकिन अब सवाल ये है कि अगर मान लीजिए किसी ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली और दूसरी डोज लगने में समय बचा है और इस बीच अगर वीजा आ जाती है तो क्या समय से पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा सकते हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब देंगे. चलिए जानते हैं इस पर सरकार के क्या नियम हैं. समय से पहले लगवा सकते हैं दूसरी डोज?केंद्र सरकार की पहले की गाइडलाइन के मुताबिक वैक्सीन की पहली डोज लगाने के 84 दिन बाद दूसरी डोज लगनी होती है. लेकिन इस दौरान कई लोगों के वीजा या फिर वर्क परमिट के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इसमें ढील दे दी गई है. यानी अब विदेश वर्क परमिट और वीजा के आधार पर जरूरत के हिसाब से लोगों को दूसरी डोज समय से पहले लगाने के लिए छूट दे दी जाएगी. हालांकि इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे.More Related News