Explained: कश्मीर में दम तोड़ते आंतक पर होगा आखिरी प्रहार, आतंकी आकाओं को सबक सिखाने के लिए सुरक्षाबल तैयार
ABP News
. आतंक के संपूर्ण नाश का ब्लूप्रिंट तैयार है. सेना पूरी तरह से एक्शन में जुटी है. आतंक चाहे जितने नाम बदले, पाकिस्तान चाहे जितनी साजिशें करे लेकिन आतंक का समूल नाश करने के लिए सेना तैयार है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी वारदात के खिलाफ आखिरी प्रहार के लिए तैयारी कर ली गई है. भारत को आंसू देने वाले आतंकी संगठनों और उनके आकाओं को सबक सिखाने के लिए सेना तैयार है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पूरे मामले पर निगाह रख रहे हैं. तैयारी इस बात की है कि दम तोड़ते आतंकी की आखिरी चाल को चार प्रहारों से नाकामयाब किया जाए.
गृहमंत्री शाह ने की समीक्षा बैठक, CRPF के DG को कश्मीर भेजा- सूत्रसमोवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में सुरक्षा के हालात की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के महानिदेशक और खुफिया विभाग व गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इसी के बाद आतंक पर चौतरफा प्रहार करने की तैयारी की गई. जिसके तहत स्पेशल टीम कश्मीर पहुंच भी गई है.