Explained: कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के खिलाफ डाटा लीक की शिकायत लेकर हाईकोर्ट पहुंचा गूगल, जानें क्या है पूरा मामला?
ABP News
डेटा के मुद्दे को लेकर गूगल, दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है, जिस पर आज सुनवाई हो सकती है. गूगल ने दिल्ली हाईकोर्ट में कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया यानि प्रतिस्पर्धा आयोग के खिलाफ याचिका दी है.
नई दिल्ली: डाटा शब्द आपने पहले भी सुना या पढ़ा होगा. आज डाटा शब्द बेहद साधारण हो गया है. लेकिन इसकी खूबियां और खामियां दोनों बेहद असाधारण हैं और इसका सीधा संबंध आपसे है. इसी डेटा के मुद्दे को लेकर गूगल, दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है, जिस पर आज सुनवाई हो सकती है. गूगल ने दिल्ली हाईकोर्ट में कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया यानि प्रतिस्पर्धा आयोग के खिलाफ याचिका दी है.
गूगल का आरोप है कि उसने एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन की डील को लेकर जो जांच रिपोर्ट प्रतिस्पर्धा आयोग को सौंपी थी वो लीक हुई है. गूगल ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया है कि वह नहीं चाहता है कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग किसी गोपनीय डाटा को गैरकानूनी तरीके से सार्वजनिक करे. हालांकि पिछली सुनवाई में कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने आरोपों को खारिज कर दिया था.