Explained: ओमिक्रोन को लेकर क्यों चिंतित हैं वैज्ञानिक, कैसे आया ये दुनिया के सामने, जानें नए वेरिएंट पर पूरी पड़ताल
ABP News
Omicron India: कोरोना वायरस के अब तक जितने वैरिएंट आए, उनमें ओमिक्रोन सबसे ज्यादा तेजी से फैलता है और कोरोना से उबर चुके लोगों को दोबारा भी चपेट में ले सकता है.
Omicron India: कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रान ने भारत में दस्तक दे दी है. देश में दो लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. चिंता की बात ये है कि जिस डेल्टा वैरिएंट ने दूसरी लहर में हजारों लोगों की जान ली थी, ये वायरस उससे भी कई गुना ज्यादा खतरनाक है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने इस नए कोरोना वेरिएंट को ‘बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक वेरिएंट’ करार दिया है. WHO की सलाहकार समिति ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार (Corona variant B.1.1.529) को ‘Omicron’ का नाम दिया था. जानिए ओमिक्रोन को लेकर क्यों चिंतित हैं वैज्ञानिक और कैसे ये दुनिया के सामने आया.
ओमिक्रोन को लेकर क्यों चिंतित हैं वैज्ञानिक?