Explained: अमेरिका-कनाडा समेत कई अमीर देशों में 12 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू
ABP News
कई देशों का कहना है कि वह इस साल नए सत्र की शुरूआत होने से पहले ही 12 साल से लेकर 18 साल की उम्र तक के बच्चों का टीकाकरण कर देंगे.अमेरिका के पीडियाट्रिक्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी शुरू होने के बाद से इस साल मई तक दुनियाभर में करीब 40 लाख बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
Covid Vaccine: भारत समेत दुनिया के कई बड़े देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहे हैं. भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने युवाओं पर सबसे ज्यादा कहर बरपाया. अब संभावना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को अपनी चपेट में लेगी. हालांकि भारत में टीकों की कमी की वजह से युवाओं का ही टीकाकरण नहीं हो पा रहा है तो बच्चों के लिए टीकाकरण सोचना अभी दूर की बात है. लेकिन इन सबके बीच अमेरिका और कनाडा समेत दुनिया के कई अमीर देशों ने 12 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया है. डिटेल में पढ़ें ये खबर. नए सत्र की शुरूआत होने से पहले ही टीकाकरण करने का लक्ष्यMore Related News