Exit Poll: पंजाब में झटका तो उत्तराखंड और गोवा में कांग्रेस बना सकती है सरकार, जानें देश की सबसे पुरानी पार्टी को लेकर क्या बोले एक्सपर्ट
ABP News
एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को किसी भी राज्य में बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. वह पंजाब में भी सत्ता खो रही है. उत्तराखंड और गोवा में भी उससे सत्ता का स्वाद चखने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे. वोटों की गिनती से पहले एबीपी न्यूज और सी वोटर का एग्जिट पोल जनता के सामने आ चुका है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस को किसी भी राज्य में बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. वह पंजाब में भी सत्ता खो रही है. वहीं, उत्तराखंड और गोवा में भी उससे सत्ता का स्वाद चखने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
आंकड़ों के मुताबिक, मणिपुर में कांग्रेस को 12-16, गोवा में 12-16, पंजाब में 22-28, उत्तराखंड में 32-38, यूपी में 4 से 8 सीटें मिलने के अनुमान है. कांग्रेस की इस स्थिति पर वरिष्ठ पत्रकार और हिंदुस्तान के प्रधान संपादक शशि शेखर ने प्रतिक्रिया दी है.