![Exicom ने चार सालों में पूरे भारत में लाए 5,000 EV चार्जर](https://c.ndtvimg.com/2022-03/n72uerio_exicom-charger_625x300_23_March_22.jpg)
Exicom ने चार सालों में पूरे भारत में लाए 5,000 EV चार्जर
NDTV India
कंपनी ने इस दौरान 200 शहरों में सार्वजनिक और निजी स्थानों पर 3600 ऐसी और 1400 डीसी फास्ट चार्जर लगाए हैं.
एक्सिकॉम ने घोषणा की है कि उसने भारत में अपना 5,000वां ईवी चार्जर स्थापित किया है जबसे उसने 2018 में पहली बार ईवी चार्जिंग टेंडर जीता था. यह आंकड़ा छूने वाला टाटा पावर का 200kW चार्जर था जो दिल्ली में एक डीटीसी (दिल्ली परिवहन आयोग) डिपो में लगाया गया. कंपनी ने कहा है कि देश भर के 200 शहरों में लगाए गए 5000 चार्जर में से लगभग 3600 एसी चार्जर हैं और शेष 1400 डीसी चार्जर हैं. कंपनी का कहना है कि उसने बस डिपो, फ्लीट ऑपरेटरों, सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों, आवासीय समुदायों और घरों जैसे कई स्थानों पर ऐसी और डीसी फास्ट चार्जर का मिश्रण लगाया है.
More Related News