Executive Meet: ‘BJP परिवार वाली पार्टी नहीं’, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में PM मोदी ने की कार्यकर्ताओं की तारीफ, जानें विधानसभा चुनावों को लेकर क्या बोले
ABP News
PM Modi in Executive Meet: राज्य के अध्यक्षों और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री की रिपोर्ट सुनने के बाद, प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्वास को देखते हुए, बीजेपी असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन करेगी.
BJP National Executive Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली में आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत का भरोसा जताया और विपक्षी दलों खासकर, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कोई परिवार अधारित पार्टी नहीं है. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के समापन के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पीएम मोदी के संबोधन की जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री ने कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को आम आदमी के लिए आस्था का पुल बनना होगा. बीजेपी परिवार आधारित पार्टी नहीं है. पार्टी जिन मूल्यों को लेकर चली है, उसमें सेवा, संकल्प और समर्पण जुड़ा है...कोई एक परिवार के साथ जुड़कर नहीं. प्रधानमंत्री ने लोगों की सेवा को सर्वोच्च पूजा बताया और कार्यकर्ताओं को लोगों के साथ रहने और आम आदमी के संपर्क में रहने की सलाह दी.”