![Exculsive: देश छोड़ने के बाद भी नहीं जा रहा तालिबान का डर, सुनिए भारत आए एक परिवार की खौफनाक दास्तां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/04c73cb31f27b1693bc3af9541856c11_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Exculsive: देश छोड़ने के बाद भी नहीं जा रहा तालिबान का डर, सुनिए भारत आए एक परिवार की खौफनाक दास्तां
ABP News
Afghanistan Crisis: मेहमत खान तालिबान के कब्जे के बाद अब अपना मुल्क अफगानिस्तान वापस नहीं जाना चाहते हैं. तालिबानियों का एक ऐसा खौफ है, जो अंदर से कम नहीं हो रहा है.
Story of Afghanistan Family: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. डरे-सहमे हुए लोग किसी तरह जान अपनी बचाकर अफगानिस्तान से भाग रहे हैं. ऐसे ही एक परिवार के साथ जब एबीपी न्यूज़ ने बात की तो उसने अपनी दर्द भरी कहानी बयां की. 40 वर्षीय मेहमत खान अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ पिछले हफ़्ते काबुल से भारत आए थे. पैसे नहीं होने की वजह से हावड़ा में अपने एक पुराने जानकार के घर शरण ली है. लेकिन हर पल अफगानिस्तान से आ रहे फ़ोन से वे और डर रहे हैं. हावड़ा का रहने वाला यह परिवार उस डर को भूल नहीं पा रहा है. मेहमत खान अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ किन-किन स्थितियों से गुजरे और कैसे अफगानिस्तान से भागने में सफल रहे, आइए उनकी जुबानी सुनते हैं.More Related News