Exclusive: Salman Khan को काटने वाले सांप के साथ क्या किया गया? पिता सलीम खान ने किया खुलासा
ABP News
Salim Khan On Salman Khan: सलीम खान ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि रात को सलमान अपने कमरे में थे और अचानक से उन्हें अपने हाथ में दर्द सा महसूस हुआ. सलमान ने देखा तो पता चला कि उन्हें सांप ने डंस लिया है.
Salim Khan On Salman Khan: शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को मुम्बई (Mumbai) से सटे पनवेल में सलमान खान (Salman Khan) को सांप काटने (Snake Bites) की खबर ने उनके तमाम फैन्स को चिंतित कर दिया था. बाद में पता चला कि बिना विष के एक सांप ने सलमान (Salman) को काटा था, कुछ घंटे के इलाज के बाद सलमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. इसके बाद जाकर सलमान को चाहने वालों ने राहत की सांस ली. इस घटना को लेकर अब सलमान खान के पिता ने एबीपी न्यूज़ से बात की है.
सलीम खान (Salim Khan) ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "रात को सलमान अपने कमरे में थे और अचानक से उन्हें अपने हाथ में दर्द सा महसूस हुआ. सलमान ने देखा तो पता चला कि उन्हें सांप ने डंस लिया है. मगर सांप जहरीला नहीं था. ऐसे में सलमान को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इंजेक्शन दिया गया और कुछ घंटों के बाद उन्हें घर जाने दिया गया."