Exclusive: Lock Upp शो को लेकर Salman Khan और Karan Johar से हुई Kangana Ranaut की तुलना, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
ABP News
Kangana Ranaut Lockup: कंगना रनौत के इस शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे लेकर वो काफी सुर्खियों में हैं क्योंकि कंगना इस शो को उसी अंदाज में करती हुईं दिखेंगी जिसके लिए वो जानी जाती हैं.
Kangana Ranaut Exclusive Interview: अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब जल्द ही रियलिटी शो की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. जल्द ही वो लॉक अप (Lock Up) नाम के रियलिटी शो को जज करती दिखेंगी जो काफी हद तक बिग बॉस से मिलता जुलता है लेकिन खास बात ये है कि कंटेस्टेंट इस बार घर में नहीं बल्कि जेल के लॉक अप में बंद होंगे. और इस की जेलर होंगीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut).
कंगना रनौत के इस शो का ट्रेलर (Kangana Ranaut New Show) रिलीज हो चुका है और इसे लेकर वो काफी सुर्खियों में हैं क्योंकि कंगना इस शो को उसी अंदाज में करती हुईं दिखेंगी जिसके लिए वो जानी जाती हैं. यानि गरम मिज़ाज और कड़क तेवर. वहीं हाल ही में एकता कपूर (Ekta Kapoor) और कंगना रनौत ने एबीपी से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने शो को लेकर और भी कई खुलासे किए तो साथ ही कई सवालों के जवाब भी दिए.