
Exclusive: Lagaan के हर कलाकार के टच में हैं Aamir Khan, हर साल होती है रीयूनियन, किरदारों के नाम से पुकारते हैं एक दूसरे को
ABP News
लगान फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर आमिर खान ने फिल्म से जुड़ी खास बातें शेयर की है. उन्होंने बताया कि आज भी वो लगान 11 की टीम के टच में हैं और साल में एक बार मिलते जरूर हैं.
Lagaan 20 Years: लगान फिल्म(Lagaan Movie) ने हाल ही में अपने 20 साल पूरे किए हैं. 15 जून, 2001 को रिलीज हुए इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तो सफलता मिली ही साथ ही ये लोगों के दिलों में बस गई. फिल्म के 20 साल पूरे होने का जश्न खूब मनाया जा रहा है और साथ ही याद किए जा रहे हैं इस फिल्म से जुडे़ यादगार किस्से जो इसके कलाकारों के जहन में आज भी जिंदा है. आमिर खान(Aamir Khan) और ग्रेसी सिंह(Gracy Singh) फिल्म की लीड कास्ट थे तो वहीं इन दोनों के अलावा लगान में ऐसे चेहरों की कमी नहीं थी जो मुख्य भूमिकाओं से जरा भी कम रहे हों. फिल्म का हर पात्र, हर कलाकार खास था. लगान के 20 साल पूरे होने के मौके पर आमिर खान(Aamir Khan) ने भी इससे जुड़ी कुछ खास यादें फैंस के साथ शेयर की हैं. साथ ही बताया है कि आज भी वो लगान के हर कलाकार के टच में हैं और साल में एक बार उनसे मुलाकात जरूर होती है.More Related News