Exclusive: Keshav Prasad Maurya का वार, सपा हो गई है, समाप्तवादी पार्टी, दिया नया नारा- '100 में 60 हमारा...'
ABP News
UP Assembly Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने ये भी कहा कि सपा की साइकिल पंचर हो गई है, हाथी कहीं दिखाई नहीं दे रहा और कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं.
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: यूपी में रोमांचक हो चुके मुकाबले के बीच एबीपी के कार्यक्रम 'इंडिया चाहता है' में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 मार्च को जब वोटों की गिनती होगी तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की लहर 2014, 2017, 2019 में जो थी, वही इस बार भी है. उन्होंने ये भी कहा कि सपा चुनाव हार चुकी है, वो सिर्फ औपचारिकता कर रही है. केशव प्रसाद मौर्य ने आज ही कौशांबी कि सिराथू सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है, वो यूपी सरकार में डिप्टी सीएम हैं.
ओबीसी वोटर्स को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 के चुनाव में, 2017 के चुनाव में, 2019 के चुनाव में अगड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और ओबीसी बीजेपी के साथ हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने ये भी कहा कि सपा की साइकिल पंचर हो गई है, हाथी कहीं दिखाई नहीं दे रहा और कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की स्थिति 2017 से भी बेहतर स्थिति में है. 8 साल की एंटी इन्कम्बेंसी से कैसे जूझेंगे? इस सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उस सरकार के खिलाफ नाराजगी होती है, जो सरकार काम नहीं करती है. हमने कल्याण की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया है. हमने कानून व्यवस्था को कायम किया है. हमने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खूब काम किया है. भाजपा ने जो कहा है वो किया है. इसलिए सपा, बसपा, कांग्रेस से अलग भाजपा में फर्क है.