
Exclusive: BJP नेताओं को कुशवाहा की दो टूक, कहा- पार्टी अपने स्टैंड पर रहेगी कायम, विशेष राज्य का दर्जा जरूरी
ABP News
कुशवाहा ने कहा, ' पार्टी का जो मुद्दा है, वो पार्टी का मुद्दा है. चाहे वो जातीय जनगणना का हो, विशेष राज्य के दर्जा का हो. पार्टी का स्टैंड बिल्कुल क्लियर है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा चाहिए.'
पटना: यूपी विधानसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) अकेले ही चुनाव लड़ेगी ये बात स्पष्ट हो चुकी है. बिहार में साथ में सरकार चला रही बीजेपी (BJP) के साथ यूपी में गठबंधन नहीं हो पाने की वजह से दोनों ही पार्टियों के नेता असहज महसूस कर रहे हैं. वहीं, इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रहे है. रविवार को जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) ने एबीपी से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी. हालांकि, इस संबंध में जो परिणाम सामने आए वो राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने कह दिया है.
कुशवाहा ने कहा, " पार्टी अध्यक्ष, केसी त्यागी और आरसीपी सिंह बीजेपी के कॉन्टैक्ट में थे. ऐसे में बातचीत में जो परिणाम सामने आए वो उन्होंने बता दिया. मुझे लगता है कि परिणाम पर जो ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने जो कुछ भी कहा है, सब कुछ देख कर कहा है. उन्हें जो अनुभव है, उसके आधार पर कहा है."