EXCLUSIVE: AIIMS की स्टडी में खुलासा, वैक्सीन का असर कम कर रहा है डेल्टा वेरियंट, मिले ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन
NDTV India
भारत मेंं कोवैक्सीन और कोविशील्ड की वैक्सीन में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन को लेकर दो स्टडी की गई हैं, जिनमें पाया गया है कि डेल्टा वेरिएंट दोनों वैक्सीन के लाभार्थियों में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन करने में सक्षम है. ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन का मतलब दोबारा संक्रमण से नहीं, वैक्सीन लगवाने के बावजूद संक्रमण से है.
एक नई स्टडी में पता चला है कि भारत में कोरोनावायरस के डेल्टा वेरिएंट की वजह से ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन यानी टीका लेने के बावजूद संक्रमण का पता चल रहा है. COVISHIELD और COVAXIN दोनों टीकों के लाभार्थियों में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन रिपोर्ट हुआ है. बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के म्यूटेंट वेरिएंट B.1.617.2, जिसे डेल्टा वेरिएंट का नाम दिया गया है, दूसरी लहर का कारण माना गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी एक रिपोर्ट में इस वेरिएंट को 'चिंता का विषय' बताया था.More Related News