
Exclusive: abp न्यूज़ से बोले अशरफ घनी के भाई- तालिबानी राज कुबूल करने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं
ABP News
हसमत घनी ने कहा- तालिबान का नेतृत्व पाकिस्तान में खड़ा हुआ यह बात किसी से छिपी नहीं है. अमेरिका, भारत और पूरी दुनिया इससे वाकिफ है तो फिर इन तमाम शक्तियों ने क्यों कुछ नहीं किया?
Afghanistan News: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में मौजूद पूर्व राष्ट्रपति अशरफ घनी के भाई और राजनेता हसमत घनी से एबीपी न्यूज़ ने खास बातचीत की है. हसमत घनी ने कहा है कि अब तालिबानी राज कुबूल करने के अलावा हमारे पास और कोई चारा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर अशरफ घनी देश छोड़कर नहीं जाते तो उनकी हत्या हो जाती. अमरुल्लाह सालेह को राष्ट्रपति बनाने की थी योजना- हसमतMore Related News