EXCLUSIVE: 150 जहाज, 60 विमान, 24 घंटे निगहबानी, जानें कैसे आतंकियों से भारत की समुद्री सरहद की रखवाली करते हैं कोस्टगार्ड
ABP News
Indian Coast Guard: भारत के साढ़े सात हजार किलोमीटर लंबे तट और अथाह समंदर की सुरक्षा करने वाले इंडियन कोस्टगार्ड का दावा है कि देश पर अब 26/11 जैसा आतंकी हमला नहीं होने दिया जाएगा.
मुंबई पर 26/11 के आतंकी हमले के हाल ही में 13 साल पूरे हुए हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद से लेकर अब तक समंदर के रास्ते कोई बड़ा टेरर अटैक नहीं हुआ है. भारत के साढ़े सात हजार किलोमीटर लंबे तट और अथाह समंदर की सुरक्षा करने वाले इंडियन कोस्टगार्ड का दावा है कि देश पर अब 26/11 जैसा आतंकी हमला नहीं होने दिया जाएगा.
आखिर ये कैसे संभव हो पाया, ये जानने के लिए एबीपी न्यूज ने पूरा एक दिन और एक पूरी रात कोस्टगार्ड के जहाज पर अरब सागर में बिताई. इस दौरान एबीपी न्यूज ने देखी कोस्टगार्ड की अरब सागर में लाइव निगहबानी और दुश्मन को चित करने वाली फायर पावर भी.