
Exclusive: ह्यून्दे एल्कज़ार की बुकिंग 14,000 के पार, बिक्री में क्रेटा के आड़े नहीं आ रही SUV
NDTV India
carandbike के साथ खास बातचीत में ह्यून्दे इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर, तरुण गर्ग ने पिछले हफ्ते 12,000 बुकिंग के आंकड़े की पुष्टि की थी.
ह्यून्दे एल्कज़ार को भारत में लॉन्च हुए बहुत कम समय हुआ है और अभी से इसे एक ब्लॉकबस्टर कार ठहराना गलत होगा. लेकिन नई SUV इसी राह पर आगे बढ़ रही है और इसकी रफ्तार को देखते हुए यह कहना गलत भी नहीं होगा कि यह शानदार शुरुआत कर चुकी है. कार एंड बाइक के साथ खास बातचीत के दौरान ह्यून्दे इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर, तरुण गर्ग ने पिछले हफ्ते 12,000 बुकिंग के आंकड़े की पुष्टि की थी. अब गर्ग ने कहा है कि, “कार को लॉन्च हुए 40 दिन हो चुके हैं और अबतक हमें एल्कज़ार के लिए 14,000 बुकिंग मिल गई हैं. हमें ग्राहकों की बहुत दमदार प्रतिक्रिया मिली है. जब हम एल्कज़ार की योजना बना रहे थे, तब हमारी मार्केट स्टडी में सामने आया था कि ग्राहकों में परिवार के साथ यात्रा करने के लिए एक प्रिमियम SUV की काफी मांग है. तो हमने ग्राहकों के हिसाब से इस कार को तैयार किया है.”More Related News