
Exclusive: हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अक्टूबर 2021 में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक
NDTV India
हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के को-फाउंडर और CEO, केतन मेहता ने carandbike को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यह जानकारी दी है. जानें एक चार्ज में कितना चलेगी?
हॉप इलेक्ट्रिक एक ईवी स्टार्टअप है जिसने भारत में कामकाज जून 2021 में ही शुरू किया है. जहां कपनी की दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लाइफ और लिओ की बिक्री जारी है, वहीं कंपनी ने पुष्टि की है कि जल्द हॉप ऑक्सो नामक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अक्टूबर 2021 तक लॉन्च की जाएगी. ई-बाइक के लॉन्च के समय से ही इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी और 2022 की शुरुआत से इसे ग्राहकों को सौंपा जाने लगेगा. हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के को-फाउंडर और सीईओ, केतन मेहता ने कार एंड बाइक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यह जानकारी दी है.More Related News