Exclusive: हीरो AE-47 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का लॉन्च महामारी के चलते टला
NDTV India
कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों और गंभीर स्थिति की वजह से हीरो इलेक्ट्रिक ने AE-47 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का लॉन्च टाल दिया है. जानें अब कब होगी लॉन्च?
हीरो इलेक्ट्रिक ने AE-47 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस की थी और लॉन्च हो जाने के बाद यह हीरो इलेक्ट्रिक द्वारा पेश प्रिमियम उत्पादों में एक होगी. लेकिन कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों और गंभीर स्थिति की वजह से हीरो इलेक्ट्रिक ने AE-47 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का लॉन्च टाल दिया है. कार एंड बाइक के साथ खास बातचीत में हीरो इलेक्ट्रिक के एमडी नवीन मुंजाल ने पुष्टि की है कि AE-47 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल उत्पादन के लिए तैयार है, लेकिन इसे स्थिति सुधरने तक रोका गया है और कंपनी इसे कम कीमत पर भी लॉन्च करने वाली है.More Related News