
Exclusive: स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय ओलंपिक दल को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे पीएम, व्यक्तिगत रूप से चर्चा भी करेंगे
ABP News
15 August Special Guests: भारतीय ओलंपिक दल को पीएम मोदी ने सिर्फ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे बल्कि उनसे प्रधानमंत्री आवास पर व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और उनका अनुभव जानेंगे.
15 August Special Guests: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 अगस्त को पूरे भारतीय ओलंपिक दल को लाल किले में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे. वे पूरे ओलंपिक दल के प्रत्येक सदस्य से अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बातचीत भी करेंगे. पहली बार देश के इतिहास में ऐसा हो रहा हैं जब ओलंपिक खिलाड़ियों को लाल क़िले पर आमंत्रित किया जा रहा है. 15 अगस्त पर लाल क़िले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री के अलावा केबिनेट के सदस्य, सेना के प्रमुख अफ़सर और देश के सर्वोच्च अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य आमंत्रित किए जाते हैं. पहली बार हो रहा है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परंपराओं को तोड़ कर खिलाड़ियों को लाल क़िले की प्राचीर पर आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को लाल क़िले की प्राचीर पर आमंत्रित ही नहीं किया है बल्कि उन्हें अपने सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग मुलाक़ात और बातचीत के लिए भी बुलाया है. प्रधानमंत्री अपने आवास पर सभी ओलंपिक खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से ना केवल मिलेंगे बल्कि बातचीत कर उनके अनुभव भी जानेंगे. पीएम उनसे ट्रेनिंग के दौरान ख़ासतौर पर कोरोना काल के दौरान आने वाली दिक़्क़तों और परेशानियों को भी जानेंगे.More Related News