
Exclusive: सीएम धामी बोले- 70 सालों पर भारी हैं पिछले सात वर्ष, फिर नहीं होगी महाकुंभ जैसी घटना
ABP News
एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से पिछले सात सालों में जो काम शुरू हुए वो पिछले कई सालों पर भारी पड़ते हैं.
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Interview: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा विधानसभा क्षेत्र से दो बार के बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने हैं. धामी राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. 45 वर्षीय धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं. पुष्कर सिंह धामी ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत की है. सभी को साथ लेकर काम करूंगा एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा मेरी कर्मस्थली है और कभी कोई इच्छा व्यक्त नहीं करी इसके बाद भी मुझे मुख्य सेवक के रूप में काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है, सभी को साथ लेकर, सभी का मार्गदर्शन लेकर कोशिश करूंगा कि सबकी अपेछा के अनूरूप काम कर सकूं.More Related News