Exclusive: सिंपल ऐनर्जी पहले पड़ाव में सालाना 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी
NDTV India
10 लाख ईवी का उत्पादन पहले पड़ाव के लिए निर्धारित किया गया है, आने वाले कुछ सालों में कंपनी इस संख्या को आगे लेकर जाएगी. जानें सिंपल वन के बारे में...
कार एंड बाइक को यह जानकारी मिली है कि बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप सिंपल ऐनर्जी अपना उत्पादन प्लांट तमिलनाडु स्थित होसूर में बनाने वाली है. कंपनी इसी साल नए उत्पादन प्लांट में ईवी का निर्माण शुरू करने का प्लान बना रही है. यह प्लांट 2 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैला होगा और यहां सालाना 1 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की क्षमता होगी. कंपनी भारत में अपने पांस पसारने के काम में अगले 2 साल तक रु 350 करोड़ का निवेश करेगी. 1 मिलियन यानी 10 लाख ईवी उत्पादन का आंकड़ा पहले पड़ाव के लिए निर्धारित किया गया है, आने वाले कुछ सालों में कंपनी इस संख्या को आगे लेकर जाएगी. प्लांट के शुरू होते ही करीब 1,000 लोगों को यहां रोजगार मिलेगा.More Related News