Exclusive: समीर वानखेड़े की बहन ने नवाब मलिक के आरोपों को गलत बताया, abp न्यूज़ से कहा- हमारा परिवार जांच के लिए तैयार
ABP News
Maharashtra News: मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के तमाम आरोपों को गलत बताया है.
Maharashtra News: मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के तमाम आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हमारा परिवार जांच के लिए तैयार है. टारगेट करने के सवाल पर यास्मीन मलिक ने कहा, "मेहरबानी करके आप (नवाब मलिक) ट्विटर या फेसबुक को कोर्ट या जस्टिस सिस्टम न समझें. आप अपने सबूतों को लेकर कोर्ट जाएं. अगर आप अपने सबूतों को सच्चा मानते हैं तो आप कोर्ट क्यों नहीं जाते. आप ट्वीट क्यों कर रहे हैं."
यास्मीन कहा कि उन्हें ये बात पता है कि उनके इल्ज़ाम गलत हैं. आधारहीन हैं. आपके आरोपों में कोई भी दम नहीं और सब झूठे हैं. उन्होंने कहा कि इसीलिए वो उन्हें (आरोपों को) ट्विटर पर डालना चाहते हैं न कि कोर्ट में. जांच के सवाल पर उन्होंने कहा, "सत्यमेव जयते. हमें कानूनी प्रक्रिया पर पूरा यकीन है. हमें न्याय पर यकीन है. कोई भा जांच हो. हमें कोई डर नहीं." यास्मीन वानखेड़े ने कहा कि हमें मीडिया ट्रायल झेलना पड़ रहा है. ये एक मीडिया ट्रायल चल रहा है. हमारी कोई गलती नहीं है, लेकिन हमें इनका जवाब देना पड़ रहा है.