Exclusive: समीर वानखेड़े का निकाह करने वाले काज़ी का बड़ा खुलासा, कहा- 'शादी के वक्त मुसलमान था पूरा परिवार'
ABP News
Exclusive: मौलाना मुजम्मिल अहमद ने कहा- मैं ही निकाह पढ़ाने गया था, अगर वह हिंदू होते तो ये निकाह ही नहीं होता. ये निकाह खुशी के साथ हुआ था और उस वक्त सभी लोग मुस्लमान थे.
Exclusive: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने आज एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के निकाह और निकाहनामे की तस्वीर जारी कर नया हमला बोला. नवाब मलिक ने दावा किया है कि 'निकाहनामे' में समीर का नाम 'समीर दाऊद वानखेडे' लिखा है. अब समीर वानखेडे का निकाह कराने वाले मौलाना मुजम्मिल अहमद ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा है कि मैंने ही समीर वानखेड़े का निकाह कराया था और निकाह के वक्त पूरा परिवार मुसलमान था. इससे पहले वानखेड़े की पत्नी ने दावा किया था कि समीर जन्म से ही हिंदू हैं.
अगर वह हिंदू होते तो ये निकाह ही नहीं होता- काज़ी
More Related News