Exclusive: रूस-यूक्रेन जंग में बर्बाद हो चुका है मारियुपोल शहर, 47 दिन बाद भी सुनाई दे रही है बम धमाकों की आवाज
ABP News
डोनबास के दोनेतस्क का मारियुपोल शहर में दाखिल होते ही साफ दिखने लगता है कि ये रूस और यूक्रेन के बीच जंग कितनी भीषण है.
रूस-यूक्रेन जंग में सबसे बड़ा नुकसान किसी शहर को हुआ है तो वो है मारियुपोल. 45 दिन की जंग में शहर पूरी तरह तबाह हो चुका है. रूस समर्थित दोनेत्सक मिलेशिया शहर पर कब्जा करने का दावा कर रही है. लेकिन जब एबीपी न्यूज की टीम मारियुपोल पहुंची तो तब भी बम धमाकों गोलाबारी की आवाज सुनाई दे रही थी.
सड़कों पर तबाही का मंजरडोनबास के दोनेतस्क का मारियुपोल शहर में दाखिल होते ही साफ दिखने लगता है कि ये रूस और यूक्रेन के बीच जंग कितनी भीषण है. शहर की कोई बिल्डिंग ऐसी नहीं बची है जिस पर मिसाइल से हमला ना हुआ हो, या फिर बम ना गिरा हो. रिहायशी बिल्डिंग, थियेटर, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्त्रा सब जलकर खाक हो चुके हैं. जगह-जगह सड़कों में बम-धमाकों से बड़े-बड़े गढ्ढे हो चुके हैं. सड़क पर जगह-जगह टूटी-फूटी और जली हुई कारें, बस और ट्राम पड़ी हुई नजर आईं. वहीं रूसी सेना और दोनेत्सक मिलेशिया के अस्थायी चेक पोस्ट बने हुए थे. हर आने-जाने वाली गाड़ी की तलाशी के बाद ही सड़क पर निकलने दिया जा रहा था.