![Exclusive: राहुल गांधी के आरोपों का Arvind Kejriwal ने दिया जवाब, बताया कितने महीने में खत्म होगा नशाखोरी का नेटवर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/361d9715b1a2b0c0200cd70e73ed2d89_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Exclusive: राहुल गांधी के आरोपों का Arvind Kejriwal ने दिया जवाब, बताया कितने महीने में खत्म होगा नशाखोरी का नेटवर्क
ABP News
Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कहा कि, पीएम की सुरक्षा का मतलब राष्ट्र की सुरक्षा है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होगी. तमाम सर्वे के मुताबिक इस बार आम आदमी पार्टी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से ठीक पहले एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि, इस बार पंजाब में उन्होंने पिछली कई गलतियों को सुधारा. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के उन आरोपों का भी जवाब दिया, जिसमें AAP और अरविंद केजरीवाल के खालिस्तान और ऐसे संगठनों से रिश्ते की बात कही जा रही है.
अगर मैं गलत हूं तो जेल भेज दो - केजरीवाल राहुल गांधी के आम आदमी पार्टी नेताओं पर आतंकियों के साथ रिश्ते रखने के आरोप पर केजरीवाल ने कहा कि, वो लोग यही कर सकते हैं. इनके पास पिछले पांच साल में काम गिनाने को एक काम नहीं है. सिर्फ गालियों का सहारा ले रहे हैं. मैं गालियों का जवाब गालियों से नहीं देता. अगर मेरा संबंध आतंकियों से है तो मुझे जेल भेज दो. अगर मैं आतंकवादी हूं तो मुझे जेल क्यों नहीं भेजा? जांच तो कराओ, जेल तो भेजो. इन्होंने बेअदबी करने वाले लोगों को जेल नहीं भेजा, इनकी उन लोगों के साथ क्या सेटिंग है?