
Exclusive: राज्यसभा में टीएमसी के सांसदों ने चेंबर गेट को तोड़ने की कोशिश की, महिला सुरक्षाकर्मी घायल
ABP News
Exclusive: राज्यसभा सचिवालय ने इस बारे में रिपोर्ट मंगवाई है. एक लेडी सिक्योरिटी ऑफिसर भी इस घटना में घायल हुई है. सुरक्षा एजेंसी से लेडी के फोटोग्राफ भी सचिवालय ने मांगे हैं.
Exclusive: संसद में आज एक और अप्रिय घटना घट गई है. सांसदो का व्यवहार संसदीय मर्यादाओं को लांघता नजर आ रहा है. राज्यसभा में टीएमसी के सांसदों ने राज्यसभा के चेंबर के एक गेट को तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान गेट का कांच टूट गया. बताया जा रहा है कि निलंबित सांसद राज्यसभा के सदन में प्रवेश करना चाहते थे. सूत्रों के अनुसार ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी को चोटें आई हैं. राज्यसभा सचिवालय ने इस बारे में रिपोर्ट मंगवाई है. एक लेडी सिक्योरिटी ऑफिसर भी इस घटना में घायल हुई है. सुरक्षा एजेंसी से लेडी के फोटोग्राफ भी सचिवालय ने मांगे हैं. टीएमसी सांसद डोला सेन ने ट्वीट करके खुद बताया, 'सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद हम में से 4 तृणमूल सांसदों को जिन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था, राज्यसभा में प्रवेश करने का प्रयास किया. हमें ऐसा करने से रोका गया. सदन के दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद हमारा निलंबन समाप्त हो गया, हमें क्यों रोका गया? लोकतंत्र नए निचले स्तर पर पहुंचा है.'More Related News