
Exclusive: यूपी में बीजेपी को रोकने की हर कोशिश करूंगा, BSP से गठबंधन के लिए तैयार हूं- चंद्रशेखर
ABP News
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने कहा है कि हमारी पार्टी बीजेपी को फिर से सत्ता में लौटने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम मायावती की पार्टी बीएसपी से भी गठबंधन करने के लिए तैयार है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनावों के लिए विपक्ष ने अपनी कमर कस ली है और सत्ताधारी बीजेपी को सत्ता से हटाने की जुगत में लग गई है. इस बीच भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा है कि हमारी पार्टी बीजेपी को फिर से सत्ता में लौटने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से भी गठबंधन करने के लिए तैयार है. बीजेपी को रोकने के लिए बने बड़ा गठबंधन- आजादMore Related News