
Exclusive: यूपी चुनाव के बीच ABP News से Rakesh Tikait की बात, इन मुद्दों पर रखी राय
ABP News
Rakesh Tikait Exclusive: यूपी चुनाव (UP elections) के बीच राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) एबीपी न्यूज (ABP News) से खुलकर बात की. उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
Rakesh Tikait Interview: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राज्य में चुनावी (Election) माहौल गरमा गया है. सभी दलों की ओर से बहुमत का दावा किया जा रहा है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एबीपी न्यूज (ABP News) से खास बातचीत की. किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन मजबूती के साथ खड़ा है. हर राज्य में जहां किसानों को कठिनाई होती है, हम वहां जाते हैं, और किसान अपनी जगह पर खड़े होकर विरोध करते हैं. इस दौरान राकेश टिकैत ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. ऐसे में एक नजर डालते हैं कि उन्होंने किन मुद्दों पर क्या राय रखी है.
सवाल- अभी हम बात कर रहे हैं किसानों के लिए चुनाव की, खासकर मुजफ्फरनगर जिले की सभी 6 सीटों पर सभी दलों ने एक ही धर्म के उम्मीदवार उतारे हैं जबकि यहां 40 फीसदी से ज्यादा मतदाता मुस्लिम हैं. आप इसे कैसे देखते हैं.राकेश टिकैत- अब हर कोई जो एक निश्चित स्थान पर लाभ पाता है, वहां से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की घोषणा करता है. क्या फर्क पड़ता है? यहां हर कोई किसान, मजदूर, दुकानदार है.