Exclusive यूपी चुनाव: किसान आंदोलन से होने वाले संभावित नुकसान से निपटने के लिए बीजेपी की योजना तैयार, 2 महीने तक चलाएगा अभियान
ABP News
15 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच चलने वाले किसान अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं की कोशिश होगी कि वह यूपी के किसानों को यह समझा सके की सरकार ने जो योजनाएं शुरू की है उसका फायदा छोटे किसानों को मिलेगा.
नई दिल्लीः किसान आंदोलन के चलते संभावित नुकसान को कम करने के लिए बीजेपी ने योजना तैयार की. इस योजना के तहत बीजेपी किसान मोर्चा की ओर से 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर अभियान चलाएगा. बीजेपी किसान मोर्चा इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के हर छोटे-बड़े गांव तक पहुंच कर किसानों को तीनों कृषि कानूनों और सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देगा. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता कृषि कानून के फायदे बताएंगे.
इसी कड़ी में 18 सितंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री किसानों से जुड़ी हुई कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं. इन घोषणाओं में गन्ना मूल्य वृद्धि का ऐलान भी किया जा सकता है.