Exclusive: यूक्रेन के दोनेत्सक शहर पर कब्जे को लेकर चल रही जंग, हर जगह दिख रहे तबाही के निशान
ABP News
रूसी सेना के मुताबिक, दोनेत्सक शहर के आगे तक रूस के सैनिक और रूस समर्थित दोनेत्सक मिलेशिया यानी विद्रोही 'डोमिनेट' करते हैं इसलिए यहां अब यूक्रेन की सेना नहीं है.
जिधर नजर जाए उधर बमबारी में तबाह हुए घर, सरकारी इमारतें, अस्पताल और स्कूल. सड़क पर दौड़ते 'Z' (जेड) निशान वाले टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां. जगह-जगह रूस और दोनेत्सक पीपुल्स रिपब्लिक के झंडे. जगह-जगह लाइव बम और माइन्स को डिफ्यूज करता बम डिस्पोजल स्क्वॉड. ये पहचान है रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के सबसे खतरनाक वॉर-जोन, दोनेत्सक की... एबीपी न्यूज की टीम इन दिनों दोनोत्सक में है और खुद अपने आंखों और कैमरे से जंग का ये भयावह मंजर कैद किया है.
रूस के दक्षिणी इलाके रोस्तोव-ऑन-डॉन शहर से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है डॉनबास का दोनेत्सक शहर. इसी शहर के नाम पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर युद्ध की घोषणा कर अलग दोनेत्सक राष्ट्र की घोषणा की थी. दोनेत्सक के अलावा डॉनबास के एक दूसरे प्रांत, लुहांस्क को भी पुतिन आजाद घोषित कर चुके हैं.