
Exclusive: यामाहा भारत में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने पर कर रही विचार
NDTV India
यामाहा जल्द ही अपनी 125 सीसी स्कूटर को अपडेट करके भारत में लॉन्च करने वाली है जो यामाहा फसीनो 125 एफआई हाईब्रिड और रेज़ैडआर हाईब्रिड शामिल हैं.
इंडिया यामाहा खासतौर पर भारतीय बाज़ार के लिए नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है, यह बात कार एंड बाइक ने जान ली है. जहां विशेष रूप से भारत के अलावा वैश्विक बाज़ार को लक्ष्य बनाकर यामाहा नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करेगी, वहीं कंपनी फिलहाल भारत की EV नीति, EV पॉलिसी के लिए रोडमैप और सरकार इसे किस तरह आकार देती है, इस बात पर नज़र बनाए हुए है और सही समय का इंतज़ार कर रही है. कार एंड बाइक ने जाना है कि इंडिया यामाहा के आने वाले वाहनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर निश्चित तौर पर शामिल है. यामाहा जल्द ही अपनी 125 सीसी स्कूटर को अपडेट करके भारत में लॉन्च करने वाली है जो यामाहा फसीनो 125 एफआई हाईब्रिड और रेज़ैडआर हाईब्रिड शामिल हैं, इन्हें सामान्य पेट्रोल इंजन के साथ हाईब्रिड तकनीक में लॉन्च किया जाएगा.More Related News