
Exclusive: मुक्केबाज लवलीना ने 2010 में स्विमिंग सीखने के लिए गांव में खोद दिया था तालाब
ABP News
लवलीना बोरगोहेन बुधवार को बॉक्सिंग का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी. अगर वे जीतीं, तो फाइनल में प्रवेश करके गोल्ड मेडल की दावेदार बन जाएंगी.
Lovlina Borgohain Exclusive: लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में एक निश्चित कांस्य पदक हासिल किया है. उनकी सफलता से पूरे देश के साथ-साथ असम राज्य में खुशी का माहौल है. उनके कोच प्रशांत कुमार दास ने कहा कि लवलीना अपने लक्ष्यों के बारे में बेहद जिद्दी हैं और मंच तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करती है. उन्होंने कहा, "उसने ओलंपिक में भाग लिया है जिसने हमें बहुत गौरवान्वित किया है." लवलीना की जिद और सीखने की इच्छा बचपन से ही सामने आ गई जब वह अपनी दो बहनों के साथ तैरना, सीखना चाहती थीं, लेकिन उसके पास कोई तालाब नहीं था. तीनों बच्चों ने परिस्थितियों से हार नहीं मानी और तैरना सीखने के लिए एक तालाब खोद लिया. एक स्थानीय अभिजीत सेन ने तालाब का जिक्र करते हुए कहा, "लवलीना बचपन से ही बहुत ज़िद्दी थीं और उसने अपनी तीन बहनों के साथ मिलकर यह तालाब बनाया था." उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि लवलीना ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करेंगी.More Related News