![Exclusive: महिंद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी टैस्टिंग के दौरान आई नज़र](https://c.ndtvimg.com/2022-02/u75nd5js_exclusive-upcoming-mahindra-electric-suv-spotted-testing-in-india-for-the-first-time_625x300_11_February_22.jpg)
Exclusive: महिंद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी टैस्टिंग के दौरान आई नज़र
NDTV India
महिंद्रा की आने वाली इलेक्ट्रिक SUV को भारत में देखा गया है, और हमारे पास नई ईवी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं. हमारा मानना है कि यह मौजूदा मॉडलों में से एक का इलेक्ट्रिक संस्करण भी है.
पिछले साल यानी 2021 में, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की थी कि वह इस दशक के अंत तक भारत में 16 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी ने 3,000 करोड़ रुपये का निवेश निर्धारित किया है, और इन 16 एसयूवी में से 8 इलेक्ट्रिक कारें होंगी, और कारएंडबाइक के पास कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं. कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि 8 इलेक्ट्रिक एसयूवी में से कंपनी 4 अपने मौजूदा मॉडलों को इलेक्ट्रिक विकल्प के साथ पेश करेगी, जबकि बाकी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी होंगी. तस्वीरों में नज़र आने वाली एसयूवी मौजूदा मॉडलों में से किसी एक का इलेक्ट्रिक संस्करण प्रतीत होता है.