
Exclusive: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्या कुछ बोले BCCI चीफ सौरव गांगुली? जानें
ABP News
ICC T20 World Cup: एबीपी न्यूज ने इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत के आगामी मैचों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली से खास बातचीत की.
ICC T20 World Cup: दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर से करेगा. भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर शाम के वक्त खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है. एबीपी न्यूज ने इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत के आगामी मैचों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली से खास बातचीत की.
पिछले 8 सालों से भारतीय टीम कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है? इस पर सौरव गांगुली ने कहा, "ऐसा नहीं होगा कि हर वक्त भारत जीतेगा ही, ऐसे गैप्स आते रहेंगे. 2011 में भारत वर्ल्ड कप जीता. 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता. 2003 में भारत ने विश्व कप का फाइनल खेला. उसके बाद 2014 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला. 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से भारत हार गया. फिर भारत 2019 में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला. अब हर साल एक वर्ल्ड चैम्पियनशिप होता है, जो पहले नहीं होता था, इसलिए ऐसे समय आएंगे."