Exclusive: भारतीय बाज़ार में बहुत जल्द लॉन्च की जाएगी महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस
NDTV India
बाकी महिंद्रा कारों की तर्ज़ पर बोलेरो निओ भी ज़्यादा लोगों की बैठक व्यवस्था के साथ लॉन्च की जाएगी जिसका नाम बोलेरो निओ प्लस होगा. पढ़ें पूरी खबर...
महिंद्रा बोलेरो निओ यूटिलिटी वाहन निर्माता की सबसे ताज़ा कार है और इस सबकॉम्पैक्ट SUV ने बाज़ार में TUV300 की जगह ली है. बाकी महिंद्रा कारों की तर्ज़ पर बोलेरो निओ भी ज़्यादा लोगों की बैठक व्यवस्था के साथ लॉन्च की जाने वाली है जिसका नाम बोलेरो निओ प्लस होगा. जी हां, यह भी एक लंबी कार होगी जिसका संभावित आकार बोलेरो निओ के मुकाबले 400-410 मिमी लंबा होगा. हमारा मानना है कि कार को बोलेरो जैसी डिज़ाइन लैंग्वेज देने के लिए समान सटाइल में पेश किया जाएगा.More Related News